कोरोना पाॅजिटिव मिले युवक को ले गई स्वास्थ्य टीम
रेवती (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के हडियाकला ग्राम सभा के तुरहा टोली में पाॅजिटिव आये लालबहादुर तुरहा (23 वर्ष) को सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आईसुलेशन के लिए एम्बुलेंस से बलिया ले गई।
बताते चले कि सूरत से गांव आने पर उसे होम क्वारंटाइन किया गया था । 25 मई को सेम्पलिंग जांच के लिए भेजी गई थी। सोमवार को पांजिटिव रिपोर्ट आने पर ग्राम सभा में हडकंप मच गया । उसके परिजनों सहित संपर्क रहे दो दर्जन से अधिक लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments