चितबिसाव कला में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक परिवार के आशियाने हुए खाक
बांसडीह, बलिया : क्षेत्र के चितबिसाव कला र्गाँव मे अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक परिवार के ईंट के घर को जलाकर खाक कर दिया। आग की लपटें देखकर अगल बगल के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक सब कुछ गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं नायब तहसीलदार अंजू यादव ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी।
चितबिसाव कला गाँव के पप्पू राजभर पुत्र सरल राजभर प्रत्येक दिन की भांति खाना खाकर सो गए थे कि अचानक लगभग दस बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से एक झोपड़ी सहित ईंट का मकान भी जल गया तथा उसमे रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुचीं नायब तहसीलदार अंजू यादव बने सरकारी सहायता प्रदान की।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments