बिसौली गाँव की महिला मिलीं कोरोना पॉजिटिव, दो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मिली अस्पताल से छुट्टी
सहतवार(बलिया )। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली में एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी है। वहीं बिसौली निवासी पहले पाॅजेटिव पाये गये अखिलेश पुत्र श्रवन ,कान्ती पत्नी श्रवन व भगवानपुर निवासी दशरथ पुत्र जगरनाथ तुरहा दूबारा जाँच में रिपोर्ट निगेटिव पाये जाने के बाद वापिस घर लौट आये है। पाजिटिव आई महिला को स्वास्थ विभाग की टीम उठाकर ईलाज के लिये ले गयी।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments