Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिसौली मे सेम्पल लेने गयी स्वास्थ विभाग के टीम पर हमला

    


 सहतवार(बलिया)।थाना क्षेत्र के बिसौली ग्राम सभा में कोरोना संदिग्ध किशोरी का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य टीम  के सदस्यों को किशोरी के परिजनों ने गाली गलौज करते हुए भगा दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बाबत पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।तब मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने महिला आरक्षी की सहायता से स्वास्थ विभाग की टीम ने उक्त किशोरी का सैंपल लिया।
       बुधवार के दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न जगहों से सैंपल लेते हुए बिसौली निवासी ममता पुत्री श्री राम तुरहा  के यहां पहुंचे।स्वास्थ्य टीम के पहुंचते ही उक्त घर के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के लोगों को गाली गुप्ता देने लगे।स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौट गई।इस बीच उक्त किशोरी के घर के सदस्यों आदि ने रास्ते पर खर-पतवार आदि का बोझ रखकर जाम कर दिया।सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची।जहां कोरोना संदिग्ध किशोरी के परिजन किसी भी कीमत पर किशोरी के सैंपल के लिए तैयार नहीं थे।तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए महिला पुलिस की सहायता से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त किशोरी का सैंपल लिया गया।

सहतवार- रिपोर्ट - जेपी सिह

No comments