कोरोना जांच हेतु वृद्धाश्रम में आई चिकित्सकों की टीम
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित वृद्धा आश्रम में शुक्रवार को जिला सर्विलांस अधिकारी डा०ए.के.मिश्रा के निर्देश में स्क्रीनिंग एवं सैम्पल लेने के लिए चिकित्सकों की टीम पहुंची और वहां पर रह रहे 45 वृद्धजनों में से 10 व्यक्तियों की पुल सैम्पलिंग लिया गया साथ ही वृद्धाश्रम के प्रबंधक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित कुवैत से आए दो व्यक्तियों के साथ कुल 15 लोगों का सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया।चिकित्साधिकारी डा० आर. के. सिंह ने बताया कि गड़वार ब्लाक में दो पाजिटिव केस का मिलना चिंताजनक है इसके लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। हमारा पूरा प्रयास है कि इसका प्रसार न होने पाए लेकिन इसमें आम जनता का सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। साथ ही सैम्पल लिए गए व्यक्तियों को निर्देशित किया कि जब तक जांच रिपोर्ट नही आ जाती तब तक ये लोग अपने को क्वारंटीन में रहेगें। जांच टीम में जनपद से आए सर्विलांस टीम के धनेश पाण्डेय, एलटी युसूफ खान, संतोष कुमार, बीसीपीएम अनिल कुमार, फार्मासिस्ट सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments