Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात युवक का शव मिलने से मची सनसनी


रेवती (बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव से डेढ़ कि मी पश्चिम सेहन,  सूनसान स्थान पर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक पंचनामा के पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया ।

पियरौटा गांव के कुछ युवक बुधवार की देर सायं गांव से बाहर प्रति दिन की तरह दौड़ लगाने के लिए निकले थे । इस दौरान गांव से बाहर सेहन में एक अज्ञात शव को देख इसकी सूचना गांव में दी ।

गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एस एच ओ शैलेश सिंह, एस आई सदानंद यादव, सूर्यकांत पांडेय ने घटना के बाबत लोगों से जानकारी की। शव का हाथ पैर सहित कई अंग  जंगली जानवर व कुत्ते आदि क्षतिग्रस्त कर दिये थे । जिससे उसकी शिनाख्त नही हो पायी । एसएचओ श्री सिंह ने बताया कि दो तीन दिन पहले की शव प्रतीत होता है । मौके पर कपड़ा व चप्पल जैसी पहचान  से संबंधित कोई सामान तक नहीं मिल पाया। जिससे शव की शिनाख्त हो । शव को पी एम के लिए भेज दिया गया है ।

रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments