बलिया शहर में कोरोना ने दी दस्तक, मिलें तीन संक्रमित
बलिया। जिले में आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिलें में कुल मरीजों की संख्या अब 57 हो गई है। जिले में अब तक कुल 54 पॉजिटिव केस थे। वही पहले से भर्ती 54 में से 26 की रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आने पर घर भेजा जा चुका है। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है।
इनमें से चार मरीज को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है तो शेष को बसंतपुर स्थित एल-1 अस्पताल में हैं। यह जानकारी जिला कोरोना सर्विलांस अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने दी। रविवार को कोरोना पॉजिटिव केस मुरली छपरा ब्लॉक के दलन छपरा में एक, शहर से सटे बांसडीह रोड़ थाना क्षेत्र के ओझा छपरा गाँव में एक और काजीपुरा से सटे रहमत नगर (ग्राम सभा अमृत पाली) में दूसरा केस मिला है। यह सभी लोग प्रवासी है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments