जाने क्या हुआ जब अचानक थाने में पहुंचे एसपी
रेवती (बलिया) : पुलिस अधीक्षक देवेद्र नाथ दूबे ने मंगलवार को स्थानीय थाना का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने दुर्जनपुर गांव में हुए दुधिया भूपेंद्र पटेल के हत्या के संबंध में पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ की गई कार्यवाही के संबंध में एसएचओ शैलेश सिंह से आवश्यक जानकारी हासिल की । थाना क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं व पुराने मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतू निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि चाहें कोई व्यक्ति कितनी पहुंच वालों हो आपराधिक घटना में संलिप्त हो तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए । एसपी के निरीक्षण के दौरान एसआई परमानंद त्रिपाठी, सूर्यकांत पांडेय, माया शंकर दुबे, राजेन्द्र दूबे आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments