जाने कहाँ कमरे में लटकता मिला युवक
बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपूत नेवरी में रविवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फंदे से झुलता मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया और घटना की खबर परिजनों को दी। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया।
हल्दी थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह निवासी रणविजय प्रताप सिंह (28) राजपूत नेवरी में रहते था। रविवार की शाम को कमरा अंदर से बंद होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ अंदर पहुंची तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गया। रणविजय फंदे पर लटका हुआ था।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments