जाने कहाँ चेयरमैन ने किया नवर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण
सिकंदरपुर(बलिया):स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में नवनिर्मित पिंक शौचालय का लोकार्पण शनिवार को मुख्य अतिथि नगरपंचायत के चेयरमैन डॉ रविन्द्र वर्मा व केन्द्र के अधीक्षक डॉ ए के तिवारी ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ रविन्द्र वर्मा ने शौचालयों की महत्ता के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक हैं।कहा कि इसी महत्ता के मद्देनजर ही सरकार कस्बों व गांवों में शौचालय निर्माण पर जोर देने के साथ ही इस के लिए भारी धन खर्च कर रही है।
जिससे कि लोग खुले में शौच कर गन्दगी को न बढ़ाएं।कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में पिंक शौचालय के निर्माण से यहां आने वाले मरीजों व उनके अभिभावको को शौच के जरूरत की पूर्ति होगी।शौचालय को स्वच्छ रखने और खुले में शौच न करने की लोगों से अपील किया।विनीत पाण्डेय बिट्टू,अशोक शर्मा,सुरेन्द्र पाण्डेय, राजेश यादव,रणजीत राय,,सुनील कुमार,शमीम अहमद,राजनाराय,सुनील कुमार,राजू यादव,विकास पाण्डेय, ओ पी गुप्त,राहुल यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments