कोरोना के चलते हॉटस्पॉट पर पहुंचा रेडक्रॉस
बांसडीह। कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) के चलते जहाँ 30 जून तक पांचवें चरण का लॉकडाउन शुरू हुआ है।वहीं हॉटस्पॉट गांवों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रेडक्रॉस सोसाइटी बलिया इकाई ने पहुँचकर एनर्जी ड्रिंक सहित मास्क ,सेनेटाइजर उपलब्ध कराया। बता दें कि केवरा गांव में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज पाए गए थे।
जिसकी वजह से उक्त गाँव को डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने प्रोटोकॉल के तहत कंटेंटमेंट जोन में कर दिया है। हालांकि दोनों मरीज स्वस्थ हैं और वो घर पर आ गए हैं। लेकिन सन्युक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन के सख्त निर्देश आया है कि अगर कोई मरीज ठीक होकर घर जाता है , तब भी वह गांव 21 दिन सील रहेगा।
इसी के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्रत्येक पुलिस कर्मियों एनर्जी ड्रिंक , सेनेटाइजर और मास्क वितरण किया। केवरा ड्यूटी पर तैनात हल्का इंचार्ज रविन्द्र कुमार सहित , पुलिस कर्मी मिले उसी समय कोतवाल राजेश कुमार सिंह भी मय हमराही सहित पहुंचे। इस मौके पर रेडक्रॉस के शैलेन्द्र पांडेय , डॉ पंकज ओझा , विनय श्रीवास्तव , मोनू तिवारी सहित अन्य सदस्य थे।
No comments