Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीआरएम वीके पंजियार ने रसड़ा रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण


रसड़ा (बलिया) वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी वीके पंजियार ने गुरूवार को दोपहर लगभग 14 बजकर 28 मिनट पर औचक रसड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्री सुविधाआें सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीआएम ने कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों के आने-जाने के दरम्यान उनकी थर्मल स्क्रेनिंग सहित उनका नाम व मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रर में नोट कि जाने पर भी संतोष जताया। इस दौरान रेलवे परामर्श दात्री के सदस्य नरेंद्र श्रीवास्तव ने डीआरएम को ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें रसड़ा रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन घोषित किए जाने, इंटरसीटी का संचालन प्रयागराज तक किए जाने, बलिया-बाया मऊ होते हुए लखनऊ तक एक नई इंटरसीटी चलाने, गरीब नवाज सहित अन्य प्रमुख ट्रेनों यहां ठहराव सहित अन्य मांगें शामिल रहीं। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सहित आरपीएफ  चौकी प्रभारी आनंद सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।


रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments