ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत
सिकन्दरपुर, बलिया। नगरा मार्ग के संदवापुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से 35 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसकी इलाज के लिए मऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मिसिरचक निवासी राकेश मिश्रा 35 वर्ष गुरुवार को दोपहर में बाइक द्वारा नगरा की तरफ से वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी संदवापुर मोड़ के समीप तेज गति से विपरीत दिशा से जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें धक्का मार दिया।
धक्का लगने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा, जबकि घायल अवस्था में राकेश को मौजूद लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया। मऊ इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जिसे परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments