स्कूल का ताला तोड़ चोरों ने हाजिरी रजिस्टर समेत हाजिरी रजिस्टर समेत उड़ाया सामान
सहतवार (बलिया)। नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं.2 में स्थित आदर्श विद्या मन्दिर कन्या जूनियर हाई स्कुल के गेट का ताला तोड़कर चोर पांच किलोवाट का स्टेपलाईजर सहित रजिस्टर उठा ले गये। इस मामले में स्कुल के प्रबन्धक द्वारा सहतवार थाने में तहरीर दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
स्कुल के प्रबन्धक राम बहादुर वर्मा ने आरोप लगाया है कि सुबह स्कुल के तरफ घुमने गया तो देखा कि स्कुल के गेट का ताला टूटा हुआ है और फाटक भी खुला है। अन्दर जाकर देखा तो 5 किलोवाट का स्टेपलाईजर व कमरे में रखा रजिस्टर गायब है।
रिपोर्ट- जेपी सिंह
No comments