बलिया के इस गाँव में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
दुबहर,बलिया। थाना क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर स्थित काली माता के स्थान पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। जिसे देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार दुबहर व कोतवाली क्षेत्र की सीमा पर शिवरामपुर गंगा घाट पर स्थित काली माई के स्थान पर एक पेड़ से युवक का शव लटकता देख लोगों ने इसकी सूचना थाना अध्यक्ष रंजीत सिंह व नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक को दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू कर दी ,युवक लाल रंग की टीशर्ट के सहारे पेड़ से झूल रहा था। पास में एक साइकिल पड़ी थी। उपस्थित लोगों के अनुसार उस युवक ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या की गई है। लोगों ने बताया कि युवक पेड़ से लटक रहा था और उसका पैर जमीन को छू रहा था। पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments