बिना मास्क लगाए लोगों पर प्रशासन सख्त, वसूला जुर्माना
सिकन्दरपुर, बलिया। पुलिस ने बिना मास्क लगाए निकले लोगों के खिलाफ जबरदस्त चेकिग अभियान चलाया। मास्क ना लगाए जाने पर संबंधित से जुर्माना वसूल किया। पुलिस की इस कार्रवाई से बिना मास्क के चल रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति मची रही।
चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क मिले 42 लोगों से 42 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। चौकी प्रभारी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का ध्यान रखें तथा हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं व सैनेटाइज करें। चेकिंग टीम में एसआई जयप्रकाश, रहीस अहमद, मनोज यादव, शिवानंद, सतीश शामिल रहे।
रिपोर्ट- हेमंत राय
No comments