जानें कहाँ धूं धूं कर जल उठी कार
मनियर, बलिया: क्षेत्र के कोटवां निवासी शिक्षक सिध्दार्थ मिश्रा की दरवाजे पर खड़ी डस्टर कार में रविवार की आंधी रात धूं धू कर जलने लगी। आग की तपीस पर बगल में सोए परिजनों डायल 112 के बाद आग को बुझाने में लगे। इसी बीच सिध्दार्थ मिश्रा को शीशे फूटने से घायल हो गए। हो हल्ला के बाद आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। तब आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
लोगों के अनुसार प्रतिदिन कि भांति शिक्षक अपनी डस्टर कार दरवाजे पर खड़ी कर सो गए।रात करीब एक बजे कार धू धू कर जलने लगी। बगल के कमरे में सोए लोगों को आग की तपीश लगने के बाद जगे तो कार जल रही थी। परिजनों का आरोप है कि द्वेश के कारण किसी ने कार में आग लगा दी।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments