हिंदू समाज पार्टी ने मजदूरों के समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
ज्ञापन सौंपते |
सिकंदरपुर। मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों मनरेगा मजदूरों के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय के नेतृत्व में नवानगर ब्लॉक पर पहुंचकर विडियो और एपीओ को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मांग किया है कि दूर प्रदेश से आए हुए मजदूर भाई बहनों को उनके ग्राम सभा में काम दिया जाए। जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है उनका जाब कार्ड एक सप्ताह के अंदर बनवाया जाए। नान एक्टिव कार्ड धारकों को मनरेगा के तहत कार्य दिया जाए। जेसीबी लोडर से काम न करवाकर आम मजदूर तथा जाब कार्ड धारकों से ही काम करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजीव राय बबलू, दीपक वर्मा, ओमप्रकाश यादव, महेश, रामजी राय, सोनू राम, राहुल गुप्ता, रितेश वर्मा, राजा राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments