Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने किन-किन नगर पंचायतों में नगर पंचायतों में वितरित हुआ राशन किट



मनियर,बलिया ।आदर्श नगर पंचायत मनियर मे बाहर से आये  हुए प्रवासी मजदुरो को क्वरेटाइन के अवधि समाप्ती के  बाद होम क्वरंटाइन किये गये  मजदुरो मे से  गुरुवार को मनियर इणटर  कालेज के प्रागण मे  लगभग चार सौ मजदुरो को सोशल डिस्टेंशिग  का धयान रखते हुए राशन कीट का वितरण अधिशासी अधिकारी मनियर मणि मंजरी राय के हाथो किया गया ।इ ओ ने  कहा कि हमेशा एक दुसरे से दुरी बनाये रखे व  मास्क का प्रयोग हमेशा करे व दुसरो को मास्क लगाने  के लिए प्रेरित करे ।इस मौके पर लेखापाल राजेश राम ,लिपिक विनोद सिह , शक्ति सिह , धन जी प्रजापति, सहित सभासद व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे ।

*269 प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरित*


रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती के कार्यालय परिसर में गुरुवार को कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन अवधि मे अपने घरो को वापस आये वार्ड नं0.08, 15, 03, 04 व 05 के 269  प्रवासी मजदूरों को नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय "कनक" द्वारा राशन किट वितरित किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार  अंजू यादव ने कहा कि शासन के निर्देश पर सभी प्रवासी मजदूरों को राशन किट जिसमें आटा (10 किग्रा), चावल (10 किग्रा), आलू (5 किग्रा), भून चना (2 किग्रा), अरहर दाल (2 किग्रा), सरसों/ रिफाइण्ड तेल (1 किग्रा) तथा नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया शामिल है, वितरित किया जा रहा है। किसी भी मजदूर को भूखे पेट नही रहने दिया जायेगा।
वितरण के समय सभासद घूरा राजभर, सभासद प्रतिनिधि प्रेम साहनी, क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश सिंह, मानव तिवारी, कुन्दन पाण्डेय, महताब आलम, राजू मिश्रा, जल लिपिक वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश रावत आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी, पुनीत केशरी

No comments