जाने गड़हांचल के गांधी की कहाँ मनाई गई पुण्यतिथि
बलिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गड़हांचल के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय हरिशंकर राय जी की छठी पुण्यतिथि विद्यार्थी परिषद के कैंप कार्यालय पर समाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाई गई. जिसमें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गई.
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आलोक सिंह मोनू ने कहा कि जिनके उच्च विचार एवं अच्छे कर्म होते हैं, वे हमेशा याद किए जाते हैं. उनके द्वारा किए गए अनेक एवं सराहनीय कार्य उनकी महानता की गवाही देते हैं. कहा कि हरिशंकर राय हमेशा पीड़ितों की सेवा के साथ-साथ समाज के विकास के लिए तत्पर रहते थे.
प्रशांत राय बंटी ने कहा कि समाज में वहीं व्यक्ति पूजनीय होता है, जिसके सत्कर्म व जीवन समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित हो. कहा कि स्वर्गी हरिशंकर राय ने मानवता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया. उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए ,वे अंत समय तक भी समाज के उत्थान की बात सोचते रहे. इस मौके पर शिवाजी यादव, सौरभ सिंह रानू ,पंकज राय, दुर्गेश राय, प्रीतम प्रजापति, रतन पांडे, आदर्श प्रताप सिंह ,आदि रहे. संचालन अभिषेक राय ने किया.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments