Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अनोखे अंदाज में मनाया इस लाल ने अपनी माँ की पुण्यतिथि


गड़वार, बलिया। जनपद के ख्यातिलब्ध कपड़ा व्यवसायी संजीव श्रीवास्तव "बच्चा जी" की माता स्व०रीता श्रीवास्तव की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मनाई गई। 

इस अवसर पर बच्चा जी के नेतृत्व में नगर के बालेश्वर मंदिर के समीप करीब एक सौ दीनहिनों में वस्त्र और भोजन का वितरण कराया। तदोंपरांत गड़वार कस्बा स्थित वृद्धाश्रम में जीवन-यापन कर रहें करीब 150 निराश्रित पुरूष व महिलाओं में समाजिक दूरी का पालन करते हुए बच्चा जी ने वस्त्र बांटा। इसके उपरांत उन्हें भोजन कराया और आशिर्वाद लिया। इसके पूर्व वृद्धाश्रम परिसर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में अतिथियों ने स्व. रीता श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाया डाला। 

इस मौके पर बच्चा जी ने निराश्रितों को वस्त्र प्रदान किया और उत्तम भोजन कराया। इसके पूर्व वृद्ध रामज्योतिष ने निर्गुण भक्ति गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर संजय कुमार उर्फ भोला, समाजसेवी शिवदयाल, प्रमुख व्यवसायी त्रिभुवन, छात्र नेता शिप्रान्त सिंह, सुमन चौरसिया, गौरव, अमित गुप्ता, अंशु सरावगी, मनीष हिंदुस्तानी, शहनवाज, सुहेल, अजय कुमार, जयप्रकाश, सोनू आदि रहे। वृद्धाश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह ने सबका आभार प्रकट किया।


रिपोर्ट पीयूष श्रीवास्तव

No comments