आज से खुलेंगे धर्म स्थल, पांच से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश होगा वर्जित
रेवती (बलिया) : थाना में मंदिर व मस्जिद के पुजारी व मौलवी की आयोजित बैठक में सोमवार को सरकार द्वारा सोमवार से जारी पांचवे चरण के लाक डाउन के दिशा निर्देश के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई । एसएचओ शैलेश सिंह ने बताया कि मंदिर हो या मस्जिद अंदर सिर्फ पांच व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे । ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर उन्हें एक एक मीटर की दूरी में लाइन लगावाकर अंदर क्रमशः पांच पांच को ही प्रवेश देना है ।
अंदर मूर्ति व कुरान को स्पर्श नहीं करने देना है । पुजारी व मौलवी मास्क तथा सेन्टराईजर की व्यस्था सुनिश्चित करायेंगे । धार्मिक आयोजन व जलसा पर प्रतिबंध रहेगा । कोविद - 19 से बचाव का एक मात्र उपाय है सावधानी है। इस दौरान हाफिज अलाउद्दीन, साहिद, पुजारी सुनील पांडेय, सुरेद्र पांडेय, सुविद्र मिश्र, सभाषद प्रतिनिधि शमीम अहमद,ब्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर पंचायत के पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहें । संचालन एस आई गजेद्र राय ने किया ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments