कभी घमंड आ जायें तो शमशान का एक चक्कर लगा आना, क्यों कि तुमसे बेहतर लोग वहां राख पड़े हुए है
रसड़ा (बलिया) बलिया राजधानी लखनऊ मुख्य मार्ग पर स्थित रसड़ा नगरपालिका क्षेत्र मे श्मशान घाट मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु रसड़ा के प्रमुख समाजसेवी विनय जायसवाल ने वीणा उठाया है। इसी क्रम में विनय कुमार जायसवाल के प्रयास में चार चांद लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह ने शनिवार को श्मशान स्थल पर भारी लाव लश्कर के साथ पहुंच कर भूमि पूजन किया। श्मशान घाट मुक्तिधाम के सुंदरीकरण एवं व्यवस्थाओं से परिपूर्ण होने की जानकारी से क्षेत्रीय लोगो में हर्ष है।
रसड़ा बलिया मार्ग पर स्थित श्मशान घाट मुक्तिधाम के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए प्रमुख समाजसेवी विनय कुमार जायसवाल ने बताया कि मुक्तिधाम व्यवस्थाओं से कोसो दूर है। विकास की जबभी अगर लखनऊ में चर्चा होती हैं तो रसड़ा विधान सभा व आदर्श नगरपालिका का चर्चा जरुर होता हैं मगर इस विकास की गंगा में वर्षा से बदहाल स्थिति में श्मशानघाट था इलाके के लोगो को शवयात्रा में यहां आए लोगो को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यहां पर न तो शव जलाने की उचित व्यवस्था है और न ही लोगो के बैठने आदि की कोई समुचित व्यवस्था है। गरमी, धूप, बरसात या हाड कपाती ठंड में लोगो को परेशानियों को देखते विचार आया कि क्यों ना अपने क्षेत्रीय जनता के लिए मुक्ति धाम बनाया जाय श्री विनय जायसवाल ने बताया कि शवयात्रा में आए लोगो की परेशानियों को देखकर मेरे मन में इच्छा उत्पन्न हुई कि श्मशान घाट की दुर्व्यवस्थाओ को दूर कर स्वच्छ भारत सुंदर भारत की दृष्टि से स्वच्छता युक्त महाश्मशान मुक्तिधाम भी होना चाहिए। कहे कि यही मन में विचार लेकर मुक्तिधाम को श्रेष्ठ रूप देने हेतु क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शनिवार को रसड़ा विधानसभा 358 के लोकप्रिय विधायक उमाशंकर सिंह के हाथो मुक्तिधाम का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ ।
इस मौक पर काफी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments