चेयरमैन, ईओ और सभासदों ने विकास के लिए किया मंथन
बाँसडीह , बलिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्लोगन है 'सबका साथ, सबका विकास ' वहीं इस स्लोगन को पूर्ण करने के लिये बाँसडीह में सभासदों ने भी विकास पर चर्चा शुरू कर दिया है। एक तरफ कोरोना महामारी में जिला प्रशासन परेशान है। ताकि सरकार की योजनाओं सहित प्रवासियों तक फायदा कैसे पहुंचाया जाय। ऐसे में आपसी चर्चा कर विकास को गति कैसे दी जाये। चहुंओर कैसे विकास हो इसके लिए सभासद अनवरत बैठक कर रहे हैं। हालांकि सभासद संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह व सभी सभासद नगर के विकास की चर्चा जरूर करते दिख रहे हैं। संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि नगरपंचायत के विकास को लेकर हम सभी कटिबध्द हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष सहित ईओ के साथ मिलजुलकर विकास की गति देने में कोई परहेज नही की जाएगी। हम सभी हरसम्भव प्रयास करेंगे कि जनता की कोई शिकायत न मिले। एक मिशाल कायम किया जाय। लॉकडाउन का अनुपालन सहित सरकार की योजनाओं को भी हम सभी मिलकर जागरूकता करेंगे। बैठक चर्चा के दौरान झमन सिंह, अरविंद गुप्ता, धर्मेद्र तिवारी, अशोक गुप्ता, लुकमान अंसारी, ईश्वर चंद्र, नूरजहाँ, प्रवीण कुमार सिंह सोनू, शम्भू पटेल, संजीव पटेल, विधवावती देवी, सहित सभी सभासद रहें।
रिपोर्ट रविशंकर पांडेय
No comments