Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खबर का असर "शरारती तत्वों ने तोड़ी बेरिकेटिंग" खबर चलने के बाद हाट स्पाट क्षेत्र में पहुंची एसडीएम (सदर) अन्नपूर्णा गर्ग, सील कराया गांव




रतसर(बलिया) क्षेत्र के छतवां गांव में एक परिवार के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सील किये गये क्षेत्र के बांस बल्ली को तोड़ देने की खबर अखण्ड भारत ने अपने पोर्टल पर 19 जून को " जाने कहां शरारती तत्वों ने तोड़ी बेरिकेटिंग, कोरोना संक्रमण का कोई डर नही" को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शनिवार को एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग(सदर) बीडीओ गड़वार विनोद मणि त्रिपाठी संग बेरिकेटिंग कराने छतवा  गांव पहुंची और संक्रमित क्षेत्र को सील कराया। बताते चले कि दिल्ली से आये परिवार के पुरूष सदस्य 12 जून को कोरोना संक्रमित पाया गया तो उसी रात  क्षेत्र को सील कराया गया था। लेकिन असमाजिक तत्वों ने उसे दूसरे ही दिन खोल दिया था। 18 जून को उसका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया तो पुनः उस क्षेत्र की बेरिकेटिंग करायी गयी तो उसी रात बेरिकेटिंग से बांस बल्ली को फिर से हटा दिया गया था जिससे संक्रमित क्षेत्र का रास्ता खुल गया था।इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दिये जाने के बाद भी किसी ने सुध नही लिया था। शुक्रवार को छतवा पहुंची एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी राम अवध को असमाजिक तत्वों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्यवाई करने को निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमित परिवार के अन्य संबंधियों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान सहित बीडीओ को भी कहा गया है। अब संक्रमित क्षेत्र में रहने वालों को किसी तरह की दिक्कत नही होगी। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी समीर राय सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments