Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान


रेवती (बलिया)। पुलिस द्वारा रेवती के दुसाध टोली व भाखर गांव में अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अलग अलग औचक छापामारी की गई । पुलिस के आने की भनक लगते ही बस्ती में हडंकंप मच गया । धंधे में लिप्त कारोबारी जिधर रास्ता मिला भाग खड़े हुए । पुलिस द्वारा आस पास के खेत , गढ़े, तथा घरों में घुस कर 500 लीटर  लहन नष्ट किया गया । दर्जनों शराब की भट्ठियाँ तोड़ी गई । शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इस दौरान एस एच ओ शैलेश सिंह, एस आई गजेद्र राय , माया शंकर दुबे, कांस्टेबल जे पी रंजक, अरूण कुमार आदि मौजूद रहें ।

रिपोर्ट-पुनीत केशरी

No comments