जाने किस नगर पंचायत से सटे गाँव में कोरोना पाॅजेटिव मिलने से मचा हड़कम्प
सहतवार(बलिया)। नगर पंचायत सहतवार से सटे रजौली ग्राम सभा में सोमवार को शाम को जैसे ही कोरोना पाॅजेटिव पाये जाने की सूचना मिली । पूरे नगर पंचायत सहित आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। नगर पंचायत से नजदीक होने के कारण उस क्षेत्र के सैकड़ो लोग रोज सहतवार में बाजार करने या अन्य कार्य से आते है। नगर पंचायत से नजदीक रजौली ग्राम सभा होने से आस पास के सभी लोग डरे सहमें है।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज के जीआरपी पुलिस लाईन में आरक्षी के पद पर कार्यरत ग्राम सभा रजौली निवासी रमाशंकर यादव पुत्र स्व.देवकी यादव 16 जून से घर पर छुट्टी आया है। 22 जून के शाम को जैसे ही उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजेटिव की सूचना मिली। आस पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
रिपोर्ट- जेपी सिंह
No comments