संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता फंदे से झूली
मनियर, बलिया ।थाना क्षेत्र के मुडियारी मे बुधवार को संदिगध परिस्थितियो में एक नव विवाहीता के साडी के फ़ंदे पर झुल कर जान दे दी. सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया.
मुडियारी निवासी पिन्टु चौहान पुत्र जवाहीर चौहान की शादी दो साल पहले सुखपुरा के नगरी निवासी रामजी चौहान की पुत्री रेख़ा चौहान २२ वर्ष के साथ हुआ था. बताया जाता है कि बुधवार को पिन्टु मजदुरी करने चला गया व परिजन डेरा पर चले गये कुछ देर बाद परिजन आये तो संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता रेखा चौहन को साडी के फ़ंदे पर झुलते हुए देखकर सन रह गये. इसकी सुचना पुलिस को दी.
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments