Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहाँ, प्रधान ने क्वारंटीन हुए प्रवासियों में बांटा राशन



मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के ग्रऻम पंचायत दिघेडा के प्रऻथमिक विद्यालय पर बाहर से आये प्रवासी मजदुरों को करीब 21दिन  क्वारंटीन 70 प्रवासी मजदरों  की स्थिती बेहतर दिखायी देने पर होम कोरेटाइन करने के बाद सभी मजदुरों में शासन द्वारा तैयार किया गया  राशन का पैकेट वितरण किया गया. वही ग्राम पंचात धसका के प्राथमिक पर कोरनटाइन 130 मजदुरों में  राशन का पैकेट वितरण किया गया.इस मौके पर प्रधान शमीम अहमद, प्रधान नारद चौहान,  लेखपाल नवनीत खरवार सहित गाँव के सम्भ्रांत व्यति  मौजूद रहें।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments