जाने कहाँ बारिश से सड़क हुई जलमग्न
रेवती (बलिया) :दो सप्ताह से रूक रूक कर हो रही कम व भारी वर्षा से नगर के बाजार में जल जमाव से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।
नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की वर्षा होने पर भी गुदरी बाजार, बड़ी बाजार काली माता रोड सहित विभिन्न वार्डो में सड़क के ऊपर से पानी की बहने से नहर सा दृष्य बन जाता है । हालाकि नगर पंचायत द्वारा सुबह व दोपहर में दो शिफ्ट में सफाई का कार्य होता है। बरसात पूर्व छोटी बड़े नालों की भी पर्याप्त सफाई की जा चुकी हैं । बावजूद जल निकास के अभाव में सड़क के ऊपर से पानी का बहाव सामान्य बात हो गई है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments