बनकटा के रास्ते बलिया शहर में कोरोना का प्रवेश, सकते में प्रशासन
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गुरुवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिलें में कुल मरीजों की संख्या अब 70 हो गई है। जिले में अब तक कुल 66 पॉजिटिव केस थे। वही पहले से भर्ती 66 में से 59 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ एके मिश्र ने बताया कि गड़वार ब्लाक के छतवा में एक ही परिवार के तीन तथा शहर कोतवाली के बनकटा मोहल्ले का एक केस है। बता दें कि छतवा में 12 जून को वृद्ध पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसके परिवार का सैम्पल जांच के लिए भेज गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, उसमें उसकी पत्नी, पुत्री व पुत्र पॉजिटिव आए है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
He ram
ReplyDelete