बाधित हुई विद्युत आपूर्ति तो बिलबिलाए लोग
रेवती (बलिया )। नगर क्षेत्र में रविवार की पूरी रात बिजली की आपूर्ति ठप रहने से लोग काफी बेहाल रहे । बलिया रेवती के बीच 33000 लाईन में ब्रेक डाउन के चलते रेवती नगर सहित पचासों गांवों की लाखों की आबादी प्रभावित रहीं। गर्मी व उमश के बीच रात में घंटा दो घंटा सोना हराम हो गया । घनी आबादी का कस्बा होने के चलते महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । ईंवर्टर भी बैठ जाने से रात भर लोग जागरण करते रहें ।
नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने आरोप लगाया है कि पूर्व में विद्युत अभियंता चतुर्थ को दिये गये ज्ञापन में रेवती में बिजली की आपूर्ति रामपुर दिघार में स्थापित पावर सब स्टेशन से करने की मांग की गई थी। लेकिऩ़़ विभागीय अमला जानबूझकर इस मुद्दे पर मौन साधे हुए है । श्री पांडेय ने बताया रामपुर दिघार से बिजली सप्लाई की होने से ब्रेक डाउन के नाम पर रेवती नगर क्षेत्र की आपूर्ति बांधित नही हो पायेगी । उन्होंने कहा कि जल्द इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग रेवती विद्युत केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करने के लिए वाध्य हो जायेंगे ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments