Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रफ्तार की मार से दो ने गंवाई जान


गड़वार(बलिया)। थाना क्षेत्र के चाँदपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराने दो लोगों की मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में हरेराम पुत्र ददन यादव उम्र लगभग (35)वर्ष निवासी बेनीपुर,गाजीपुर और रविकांत यादव पुत्र मणिराम यादव उम्र (30)वर्ष निवासी पतार, गाजीपुर पल्सर बाइक से फेफना की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे थे। अभी वो चाँदपुर गांव के समीप गढ़िया मोड़ पर पहुंचे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में आम के पेड़ में जा टकराई। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने त्रिकालपुर तिराहे पर एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले आये, जहाँ चिकित्सक ने उसको भी मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उसके उपरांत मृत युवक के मोबाईल फोन द्वारा उनके परिजनों को सूचित किया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments