जाने कहाँ हौसलाबुलंद चोरों ने घर के सामने से बाइक उड़ाई
सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के सीसोटार गांव में शुक्रवार की शाम चोरों ने एक मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार अनुराग कुमार राय पुत्र स्वर्गीय ध्रुव नारायण निवासी सिसोटार अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 A A 3544 को अपने दरवाजे पर खड़ी कर सोने चले गए, जब सुबह उठे तो दरवाजे पर अपनी मोटरसाइकिल ना पाकर भौचक्के रह गए, जबकि पास ही खड़ी दुसरी बाइक के आयल पाइप को चोरों ने निकाल दिया था।
काफी पूछताछ के बाद भी कोई पर्याप्त जानकारी न मिलने के बाद पीड़ित ने सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। बताते चलें कि पूर्व में भी गाँव से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं कई बाइक चोरी के मामलों में पुलिस बाइक चोरों के चेहरे का पर्दाफाश नहीं कर पाई है।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments