गिट्टी उतारते समय युवक की मौत
बैरिया (बलिया): लोडेड ट्रक से गिट्टी उतारते समय एक 30 वर्षीय युवक की अचानक बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई।
सरल यादव पुत्र गणेश यादव निवासी चक्की चांद दियर गुरुवार को मांझी जयप्रभा सेतु के पास दिन में लोडेड ट्रक से अन्य मजदूरों के साथ गिट्टी उतार रहा था कि अचानक सरल चक्कर खाकर ट्रक से नीचे गिर गया। साथी मजदूरों ने उसे तत्काल सोनबरसा हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चांद दियर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments