कोरोना कॉल में राशन न मिलने से आक्रोशित ग्रामीण
बाँसडीह, बलिया : कोरोना कॉल में सरकार की तरफ से राशन दुकानदारों को निर्देश है कि राशन हर गांवों में समय से उपलब्ध कराकर वितरण सुनिश्चित किया जाय। वहीं बाँसडीह तहसील अंतर्गत पिण्डहरा गाँव में राशन न मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।जिसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी छोटे ने एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य को संज्ञान में दिया। उपजिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए राशन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। बता दें कि उक्त गांव पिण्डहरा के कोटेदार पर राशन धांधली की शिकायत को लेकर दुकान को निलंबित कर दिया गया था। जिसे दूसरी जगह सम्बद्ध किया गया है। लेकिन सम्बद्ध राशन दुकान पर राशन उपलब्ध न होने से लोगों को राशन वितरण कराना सम्भव नही हो पा रहा है। इस सम्बंध में एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि दो , तीन दिन में राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो सके।
No comments