अबतक नहीं हो पायी सिर कटे शव की शिनाख्त
रेवती (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव से डेढ़ कि मी पश्चिम सूनसान जगह पर मिली सिर कटी 35 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो पायी । बताते चले कि विगत बुधवार की देर सायं गांव में सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगाने के लिए कुछ युवकों ने उक्त स्थान पर कुत्तों के झुण्ड व आ रहीं दुर्गंध से उत्सुकता वश मौके पर देखा तो वहां एक युवक की क्षत विक्षत सिर विहिन शव पड़ा था । युवकों के शोर मचाने पर गांव वालों की भीड़ लग गई ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया । ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह ने बताया कि युवक हमारे क्षेत्र का नहीं है । कही अन्यत्र घटना को अंजाम देकर शव को यहां सूनसान स्थान पर भेक दिया गया । जिससे शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है । एस एच ओ शैलेश सिंह ने बताया कि शव काफी क्षत विक्षत होने तथा पहचान संबंधी कोई चिन्ह नहीं मिलने से शिनाख्त नही हो पायी है । पुलिस द्वारा उसके शिनाख्त का प्रयास चल रहा है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments