शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीणों का थाना में प्रदर्शन
सहतवार (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा कोलकला में अवैध दारु की बिक्री के विरोध में लोगों ने मंगलवार को सहतवार थाने पर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये। लोगों के समझाने बुझाने व पुलिस के अश्वासन पर प्रदर्शनकारी वापिस गये। लोगों का आरोप है कि कोलकला, सिंगही नटबस्ती, महाराजपुर, महादनपुर गाँव में पिछले कई महिनों से कच्ची दारु की बिक्री खुलेआम हो रही है। जिसके चलते आये दिन अराजक तत्व मारपीट करते रहते है।जिससे सड़क पर बहु बेटियों व शरीफ लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। जिसके बारे में कई बार पुलिस को सुचना दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।इस बारे में सहतवार थानाध्यक्ष मन्टू राम से पुछे जाने पर बताया कि इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। अभी सुचना मिल रही है.इस पर त्वरित कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट- जेपी सिंह
No comments