Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दतहां में भाजपा विधायक ने प्रवासियों में बांटी राहत सामग्री


रेवती (बलिया) : ब्लाक के दतहां ग्राम पंचायत के रैन बसेरा पर सोशल डिन्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा  136 प्रवासियों में राहत सामग्री का वितरण किया गया । राहत सामग्री में 10 , 10 किलों चावल, आटा, 2 ,2 किलो अरहर की दाल व चना तथा अन्य राहत सामग्री शामिल रहीं ।

 अपने संबोधन में विधायक श्री सिंह ने कहां की प्रदेश सरकार के निर्देश पर बाहर से आये प्रवासियों को राहत सामग्री के अलावें उनके खातों में एक एक हजार रूपये भेजा जा रहा है । किसी को भूख से नहीं मरने दिया जायेगा। मनरेगा के तहत उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है । इस मौके पर नायब तहसीलदार रजत सिंह, ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव, परशुराम सिंह, अमित पांडेय, हरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments