Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चाकूबाजी की घटना मे एक गंभीर

   
चिलकहर(बलिया) क्षेत्र के बर्रेबोझ मे पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार देर रात कोटेदार रामप्रताप सिंह 40 को चाकू मारकर लहूलूहान कर दिया गया।मौके पर पहूची पुलिस ने घायल को रसडा सीएचसी भेजवाया जहां से गंभीरावस्था मे वाराणसी रेफर कर दिया।घायल के परिजनों ने रसड़ा कोतवाली मे नामजद तहरीर दी है।चाकूबाजी की घटना को लेकर गांव मे तनाव व्याप्त है।बताया जाता है कि उक्त कोटेदार के उपर पन्द्रह दिन पहले भी हमला हुआ था तब पुलिस ने पहूचकर मामले को शांत कराते हुये पिस्टल को जब्त करते हुये मामले को शांत कराया था।लोगो का कहना है कि पुलिस ने उसी समय कार्यवाही करी होती तो यह घटना न घटती।रसड़ा कोतवाल सौरभ राय ने बताया कि दो लोगों को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।                             


रिपोर्ट - एस के पान्डेय

No comments