हिंदू समाज पार्टी ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान
सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र स्थित जंगली बाबा धाम कठौड़ा में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के तत्वावधान मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में ग्रामवासियों को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु देशी तथा आयुर्वेदिक उपचार एवं बचाव के उपायों के बारें में विस्तार से जानकारी देकर बच्चे, युवा एवं वृद्ध जनों को जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को सेनेटाइजर, मास्क, बिस्कुट व मुरी दाना का वितरण किया गया।
आयोजित सभा में मुख्य रूप से पुष्कर राय मोनू, सोनू गुप्ता, पंकज गुप्ता, मुकेश राय, राजेश राय, अनिल पटेल, धर्मेन्द्र वर्मा, शेष वर्मा, शुभम पटेल, अमित वर्मा, अमरजीत गुप्ता, विनोद पटेल, विशाल राजभर, रवि शर्मा, ललन तुरहा सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments