जानें कहा असलहा के साथ हुआ युवक गिरफ्तार
बैरिया (बलिया): बिहार प्रांत के भोजपुर जनपद अंतर्गत उदवंत नगर थाना क्षेत्र के कुर्बी डेमा गांव निवासी सुधीर सिंह को दोकटी पुलिस ने रामपुर कोड़रहा गांव के पास बिहार सीमा पर 315 बोर की तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए दोकटी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवक बिहार से उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश कर रहा था। मैं फोर्स के साथ सीमा पर चेकिंग कर रहा था, पुलिस को देख वह भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक उसके पास से 315 बोर की तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments