गर्मी देख इस कस्बे में इंडिया मार्का हैन्डपम्प ने खड़े किए हाथ
रेवती (बलिया) : नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे इंडिया मार्का हैन्डपम्प के खराब होने से लोगो को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है । नगर के बड़ी बाजार शिवाला से सटे मां भगवती के स्थान पर लाक डाउन से पहले इंडिया मार्का हैन्डपम्प गाड़ा गया था । बमुश्किल तीन महिना भी नहीं हुआ । हैन्डपम्प खराब हो गया है । इस हैन्डपम्प से बाजार के दुकानदारों सहित दियरांचल से बाजार हाट करने आने वाले राहगीरों व महिलाओं को बहुत सहुलियत रहती थी । हैन्डपम्प के खराब होने से लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । नगर के बड़ी बाजार सामुदायिक भवन के गेट के सामने लगे हैन्डपम्प सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे आधा दर्जन इंडिया मार्का हैन्डपम्प खराब है । नगर के व्यवसायियों ने इस संबंध में चेयरमैन का ध्यान आकर्षित करते हुए इसके शीघ्र मरम्मत की मांग की है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments