पुलिस के प्रति आक्रोश
सुखपुरा(बलिया): थाना क्षेत्र के अपायल गांव में स्थित हनुमान मंदिर की इनवर्टर व बैटरी की चोरी के एक हफ्ता बीतने को है बावजूद इसके न तो चोर पुलिस के गिरफ्त में आए और न ही इनवर्टर और बैटरी का ही पता चला।गांव के लोगों में पुलिस की उदासीनता को लेकर तीव्र आक्रोश है। 4 व 5 जून की रात हनुमान मंदिर में स्थापित इनवर्टर और बैटरी चोर चुरा ले गए।जिसकी लिखित सूचना 5 जून की सुबह ग्रामीणों ने थाना सुखपुरा को दी।सूचना के बाद पुलिस थोड़ी बहुत हरकत में तो आई लेकिन बाद में वह पूरी तरह सुस्त हो गई।यही वजह है कि आज तक पुलिस चोरी का सुराग नहीं पा सकी।इसको लेकर ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश है।उनका कहना है कि मंदिर में हुए चोरी का पर्दाफाश करने के प्रति पुलिस क्यों उदासीन है यह समझ से परे है।गांव के प्रबुद्ध जनों ने इसके तरफ पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित किया है।
अनिल सिंह
No comments