इस गाँव में चोरों ने उठाया कोरोना काल का फायदा
रतसर(बलिया): गड़वार थाना क्षेत्र के तुर्कीबारी गांव में रविवार की रात दीवार फांदकर घर में घुसे चोंरों ने 40 हजार नकदी सहित अन्य कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ कर दिया। चोर जाते जाते एक अन्य बक्से को भी उठाकर ले गये जो घर से दूर टूटे हालत में खेत में मिला।इधर घर में चोरी होने से पीड़ित परिवार सकते में है। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी के संदर्भ में पीड़ित परिवार से जानकारी ली और घटना के जल्द खुलासे का दावा किया।
पीड़ित रामाश्रय यादव ने पुलिस को इस संबंध में दिये गये तहरीर में बताया है कि चोर घर में रखे बक्से को तोड़कर नकदी सहित जेवर साड़ी पीतल के बर्तन ले गये है जो बक्सा वह साथ ले गये थे उसमें भी महंगी साड़ियों के साथ अन्य कीमती सामान रखा था। इधर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है इस संम्बन्ध में चौकी प्रभारी रामअवध ने बताया कि पुलिस इन घटनाओं को पर्दाफाश करने के लिए दिन-रात लगी हुई है। जल्दी ही इन घटनाओं को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होगें।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments