जानें क्या हुआ जब पलटी पिकअप
सिकन्दरपुर( बलिया): सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर सिसोटार बड़ी पुल के समीप परवल लदी पिकअप असंतुलित होकर सड़क के नीचे पलट गई। हल्दी से पिकअप परवल लेकर मैरवा के लिए जा रही थी, की सिसोटार बड़ी पुल के समीप पिकअप असंतुलित होकर सड़क के नीचे 20 फुट गड्ढे में पलट गई। वह तो गनीमत रहा कि चालक व खलासी पिकअप से कूदकर बाहर निकल गये अन्यथा बड़ी घटना घटित हो गई होती। पिकअप के पलटने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, बाद में पिकअप मालिक व परवल व्यापारी को सूचना देकर बुला लिया गया।
रिपोर्ट:हेमंत राय
No comments