पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने टेंट हाउस की दुकान को खंगाला
मनियर, बलिया। थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी बर स्टेट बैंक के समीप सोमवार की रात चोरों ने टेंट हाउस की दुकान का ताला चटका कर दो बड़ा भगोना,छ:बड़ा एलईडी बल्ब की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत मनियर थाने को दी तथा बताया कि चोरी की यह चौथी घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ बर्मा निवासी कम्युनिस्ट मुहल्ला मनियर वार्ड नंबर 1 थाना मनियर जनपद बलिया प्रतिदिन की भांति अपनी टेंट हाउस बंद कर सोमवार को रात घर चले गए।
अगले दिन मंगलवार की सुबह जब दुकान पर आए तो देखें कि टेंट हाउस का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। जब चेक किया तो दुकान से दो बड़ा भगोना, 6बड़ा एलईडी लाइट दुकान से गायब मिली। थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दुकान का ताला टूटे जाने की घटना को लेकर लोग अचंभित है। पीड़ित ने लिखित शिकायत मनियर थाने को दे दी है पुलिस छान बीन में जुटी है.
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments