पुलिस की इस कारवाई से आधा दर्जन गांवों में मचा हडकंप
चिलकहर(बलिया): गड़वार थाना क्षेत्र के विभीन्न गांवों कुरेजी,पान्डेयपुर,हथौड़ी,परसिया कनैला समेत विभीन्न गांवो मे बुधवार की सायं बवाल कर रहे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुये 39 लोगों को 151 के तहत चालान कर बृहस्पतिवार को न्यायलय भेज दिये जाने बेवजह उत्पात मचाने वालों मे भगदड़ मची हुई है।
बुधवार की देर सायं हालात ऐसे बने कि थाना क्षेत्र मे विभीन्न गांवों में हो रहे बवाल से ताखा चौकी व गड़वार पुलिस को भागमभाग करना पड़ा पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ी जिसमे रात मे ही पुलिस ने उक्त गांवो से हिरासत मे लेकर कुछ को ताखा चौकी पर तो कुछ को थाने की लाक अप मे रखकर बृहस्पतिवार दोपहर चालान न्यायलय पेश किया।हांलाकि चालान होते समय बवाली बिनती करते नजर आये पर पुलिस ने एक की नही सूनी ।साथ ही थाना प्रभारी ने ताखा चौकी परिसर मे कहा कि इसके बाद नही मानने पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट एसके पान्डेय
No comments