Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सभासद ने ईओ पर चोरी छुपे टेंडर कराने का लगाया आरोप



मनियर, बलिया। नगर पंचायत मनियर के वार्ड नम्बर 6 के सभासद अमरेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी नगर निकाय को नगर पंचायत मनियर में गलत तरीके से हो रहे टेंडर के संबंध में ज्ञापन देकर कारवाई करने की मांग की है। 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 25.06.2020 को कुछ मैन्युअल टेंडर किया गया है, जिसके संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना प्रसारित नहीं किया गया न नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया न किसी प्रमुख समाचार पत्र में प्रसारित किया गया । चुपके से गोपनीय ढंग से सिर्फ तीन लोगों के बीच बैठकर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा टेंडर खोला गया। नगर पंचायत की बैठक भी पिछले डेढ़ वषों से नहीं हुई है। बोर्ड की अनदेखी करके बिलकुल गलत तरीके से नगर पंचायत का कार्य हो रहा है। कल जब नगर पंचायत प्रवासी मजदूरों को कीट बंटवारा हो रहा था उस समय नगर पंचायत कार्यालय में गोपनीय टेंडर खोला जा रहा था । ज्ञापन के द्वारा नियमों की अनदेखी कर किये गए टेंडर को निरस्त कर पुन: विधिवत प्रसारित कराकर खुला टेंडर करवाने की मांग की गई है।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments