बलिया के इस पत्रकार की चाची का निधन, शोक
बलिया: अखण्ड भारत समाचार परिवार के अहम सदस्य पत्रकार पिन्टू सिंह की चाची हीरा देवी पत्नी स्व.ओमप्रकाश सिंह का निधन बुधवार को हृदय गति रुक जाने से हो गया. उन्होंने पैतृक निवास मंदा, रसड़ा में अंतिम सांस ली। वें 49 वर्ष की थी। उनके निधन की खबर फैलते ही गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार महावीर घाट बलिया में सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि पुत्र अरविंद सिंह ने दिया.
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments